तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं

तहसील दिवस के अवसर पर मंगलवार को तहसील परिसर में लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी रितु महेश्वर, एसएसपी वैभव कृष्ण, उप जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा, लोनी क्षेत्रीय अधिकारी व अन्य सभी वि;

Update: 2018-04-18 15:49 GMT

गाजियाबाद। तहसील दिवस के अवसर पर मंगलवार को तहसील परिसर में लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी रितु महेश्वर, एसएसपी वैभव कृष्ण, उप जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा, लोनी क्षेत्रीय अधिकारी व अन्य सभी विभागों के अधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित अधिकारीयों ने सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायतें सुनी। विधायक व जिलाधिकारी ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तुरंत समस्याओं को समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

तहसील दिवस के उपरांत माननीय विधायक ने समस्त अधिकारियों के साथ लोनी के विकास के बारे में चर्चा की। मुख्य रूप से माननीय विधायक ने लोनी तिराहे को जाम मुक्त करने, लोनी से बॉर्डर तक डिवाइडरों में लाइट लगाने, सर्विस रोड बनवाकर सौंदर्यकरण करवाने और लोनी की समस्त अवैध मीट मांस की दुकान बंद कराने के लिए कहा।विधायक नंदकिशोर गुर्जर  के प्रस्तावों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सभी प्रस्तावों को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए व शिकायतों को निपटाने के लिए कहा।

Full View

Tags:    

Similar News