एसपी की पहल पर दूर हुई छात्रा की समस्या
दो ऊंगलियां आपस में जुड़ी होने के कारण दिक्कतों से जूझ रही मासूम कंचन की समस्या अब हमेशा के लिए खत्म हो गई है
हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की आर्थिक मदद से हुआ ऑपरेशन
कोरबा। दो ऊंगलियां आपस में जुड़ी होने के कारण दिक्कतों से जूझ रही मासूम कंचन की समस्या अब हमेशा के लिए खत्म हो गई है। पुलिस अधीक्षक की पहल पर हेल्प वेलफेयर सोसायटी ने हाथ आगे बढ़ाया और इलाज का खर्च वहन कर ऑपरेशन कराया। अब कंचन बड़ी आसानी से लिख सकती है।
विगत दिनों पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने डॉ. कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गुमिया के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान उनकी नजर कक्षा दूसरी की छात्रा कु. कंचन पर पड़ी। बच्ची की बीच की दो उंगली आपस में जुड़ी होने से बच्ची को लिखने में काफी परेशानी होती रही।
इस बारे में बच्ची ने पुलिस अधीक्षक को बताया तब उन्होंने बच्ची के इलाज का आश्वासन दिया। बच्ची के इलाज हेतु छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी आगे आई। संस्था के अध्यक्ष राणा मुखर्जी व अन्य कार्यकर्ताओं ने गांव गुमिया जा कर बच्ची के परिजनों को समझाया व इलाज हेतु प्रेरित किया। कंचन के परिजन इलाज हेतु तैयार हो गए।
उनके स्मार्ट कार्ड में मात्र 15000 की राशि बची हुई थी और ऑपेरशन में ज्यादा खर्च हो रहा था, तब बाकी का खर्च संस्था ने वहन करने का निर्णय लिया। रिस्दी मार्ग पर स्थित सृष्टि हॉस्पिटल में डॉ. बृजलाल कवाची द्वारा कंचन की ऊंगलियों का का सफलतापूर्वक ऑपेरशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब इस बच्ची की दोनों उंगली अलग हो गई है।
वह अब स्वस्थ है और आज पुलिस अधीक्षक से भेंट कर धन्यवाद देने अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। इस दौरान कु. कंचन व संस्था के कार्यकर्ता प्रभजोत कौर, आदित्य सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने बच्ची को चॉकलेट आदि देकर प्रोत्साहित किया।