प्रियंका ने अपनी चुनावी दौरे से पहले यूपी वासियों को लिखा पत्र
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से प्रदेश के दौरे पर हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-17 13:03 GMT
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा से पहले प्रदेश वासियों को एक पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा, "यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है। राजनीति के शोर में यूपी वासियों की समस्या कहीं दब सी गई है। मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है।"
प्रियंका ने लिखा है, "प्रदेश में किसी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर नहीं कि जा सकती। इसीलिए मैं आपके द्वार आकर सीधा संवाद भी करूंगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक है, मैं गंगाजी का सहारा लेकर आपके बीच पहुंच रही हूं। अपने दौरे पर मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा - सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी।"