गांदरबल में पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Update: 2026-01-31 04:14 GMT

सीबीआई का बड़ा एक्शन: भू-अभिलेख के काम में मांगी थी घूस

  • जाल बिछाकर पटवारी गिरफ्तार, शिकायत पर तुरंत हुई कार्रवाई
  • गडोरा गांव का पटवारी रिश्वतखोरी में फंसा, सीबीआई जांच जारी
  • 20 हजार की मांग, 15 हजार लेते ही धर लिया गया भ्रष्ट पटवारी

श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार यह मामला 28 जनवरी को दर्ज किया गया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि पटवारी ने भू अभिलेख संबंधी काम करने के एवज में घूस की मांग की थी। जिले के गडोरा गांव में तैनात पटवारी ने शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद एक टीम का गठन किया गया था।

सीबीआई ने जाल बिछाकर पटवारी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News