प्रियंका गांधी का मिर्जापुर में रोड शो, कहा दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता हैं मोदी

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “अब आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने प्रधानमंत्री बना दिया;

Update: 2019-05-17 17:44 GMT

मिर्जापुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो कर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

श्रीमती वाड्रा का रोड शो दस बजे के बाद नसीमगंज में शुरु हुआ और शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा । इस दौरान यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी भी उनके साथ थे । रोड शो के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समर्थक अपनी पार्टी के पीले रंग के झंडे लिए साथ चल रहे थे । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों के किनारे खड़ी थी ।

रास्ते में जगह जगह श्रीमती वाड्रा पर फूल बरसाये जा रहे थे । वह साथ चल रहे लोगों से हाथ भी मिला रही थी और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रही थी । कांग्रेस नेता ने एक बार अपने वाहन पर एक बच्चा को चढा लिया और उससे बातें की । रोड शो में शामिल लोग कांग्रेस और उसके उम्मीदवार के पक्ष में नारे लगा रहे थे ।

मिर्ज़ापुर में भी शोर है, चौकीदार चोर है! #PriyankaGandhiInMirzapur pic.twitter.com/hAfG8GCUZh

— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 17, 2019


 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लम्बे समय तक भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते रही है । इस पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर अपने किसी सम्बन्धी को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह नाराज हो गये थे। राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे लेकिन पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था जो अब तक स्वीकृत नही हुआ है। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “अब आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने प्रधानमंत्री बना दिया है। इससे तो अच्छा आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए।”

Full View

Tags:    

Similar News