प्रियंका का राजनीति में उतरना राहुल की नाकामी का प्रमाण: अनुपमा

उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को राजनीति के मैदान में उतारकर कांग्रेस ने मान लिया है कि श्री राहुल गांधी एक अपरिपक्व नेता;

Update: 2019-01-26 13:58 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को राजनीति के मैदान में उतारकर कांग्रेस ने मान लिया है कि श्री राहुल गांधी एक अपरिपक्व नेता है। 
जिले के रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रविवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद सुश्री जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा देश की बेटी है और राजनीति में उसका स्वागत है l 

उन्होने कहा कि पूर्वी यूपी में राहुल गांधी के फेल होने के कारण कांग्रेस ने राहुल पर विश्वास रखने के बजाय अब वहीं जिम्मेदारी प्रियंका को सौंपकर ये साबित कर दिया कि राहुल एक असफल राजनीतिज्ञ हैl 

मंत्री ने कांग्रेस व सपा बसपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुये कहा कि अगले चुनाव में भाजपा लोकसभा की सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत से पुनः केन्द्र में सरकार बनाएगी l 

उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर पूर्व की अपेक्षा काफी बढ़ रहा है l देश में यूपी और उत्तराखंड ने प्राथमिक शिक्षा के मामले में सभी राज्यो को पीछे छोड़ दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News