प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी पूर्वांचल का करेंगी तूफानी दौरा
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-09 11:36 GMT
सिद्धार्थनगर । कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि श्रीमती गांधी कल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बस्ती मंडल के बस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज संसदीय सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। इन चार सीटों पर 12 मई को मतदान होना है।
प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती गांधी की अंतिम चुनावी सभा कल भदोही संसदीय क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार रामाकांत यादव के समर्थन में आयोजित की गई है।