यूपी में बारिश और ओले से नष्ट हुई फसल : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रदेश में किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर अफसोस जताया;
लखनऊ । कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रदेश में किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर अफसोस जताया है।
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, "बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है। प्रियंका गांधी ने कहा कि फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाइयों का बहुत नुकसान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।"
बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है। फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाईयों का बहुत नुकसान हुआ हैं। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूँ।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। खासकर गेहूं की फसल, जब कटने को है, ऐसे में यह बड़ा नुकसान है।