17 मार्च को लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी ,बनायेंगी प्रचार की रणनीति

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक दिन के दौरे पर;

Update: 2019-03-14 14:43 GMT

लखनऊ । पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार (17 मार्च) को एक दिन के दौरे पर लखनऊ आयेंगी। महासचिव बनने के बाद लखनऊ का यह उनका दूसरा दौरा होगा।

पार्टी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने एक दिन के दौरे में सुश्री वाड्रा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार की रणनीति बनायेंगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने यूनीवार्ता को यहां बताया कि अपने दौरे में प्रियंका पार्टी की प्रचार और चुनाव समितियों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद वह अलग-अलग संसदीय क्षेत्र के संयोजकों से भी बात करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि सुश्री वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रचार की रूपरेखा तय करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी समेत अन्य महत्वपूर्ण सीटों के लिये पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी देंगी। 

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव बनाये जाने के बाद प्रियंका 11 फरवरी को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आयी थीं और यहां अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रोड-शो किया था।

 

Full View

Tags:    

Similar News