मुश्किल में फंसी योगी सरकार

उत्तरप्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल तो महामारी के दौरान ही खुल गई थी. हालांकि सरकार ने अपनी कमियों पर पर्दा डालने की खूब कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम साबित हुई. महामारी में इलाज की कमी के कारण कई लोगों की जान गई और सरकार ने आंकड़ों को छुपाने की कोशिश की. लेकिन नदियों में बहती लाशों ने उत्तरप्रदेश का हाल बयां कर दिया। जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरा है.;

Update: 2021-09-02 19:29 GMT

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुखार का कहर जारी है। बुखार की वजह से अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं । दरअसल, फिरोजाबाद में सीएम योगी के दौरे के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होती नहीं दिख रही हैं। मेडिकल कॉलेज का सौ बिस्तरों का अस्पताल इन दिनों बीमार बच्चों से पूरी तरह भरा हुआ है। 100 की जगह यहां पर ढाई सौ बिस्तर डालकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन, बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ने से सबको बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि बहुत से बच्चों का इलाज पत्थर की बेंचों पर लिटाकर किया जा रहा है और वहीं उनको ड्रिप लगाई जा रही है।
उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के इन बदतर हालात पर कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से सवाल पूछ लिया कि, 'ये है आपकी इलाज की "नंबर 1" सुविधा?' इसके अलावा प्रियंका ने ट्वीट कर भी योगी सरकार को घेरा है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा 

 

 महामारी के दौरान ही उत्तररादेश सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई थी जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो पा रही है, लेकिन अब बुखार के कारण गई 100 जानों ने एक बार फिर योगी सरकार को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की खुलती पोलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अब इस मुश्किल का क्या हल ढूंढेगी सरकार ये देखने वाली बात होगी लेकिन इस मुश्किल का असर चुनाव पर जरूर पड़ेगा ये तय है.

Tags:    

Similar News