पीएम मोदी के मजाक पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- सुसाइड जैसे गंभीर विषयों का मजाक उड़ाना सही नहीं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज पीएम मोदी के सुसाइड नोट पर किए मजाक को लेकर नाराजगी जताई है;

Update: 2023-04-27 16:43 GMT

कर्नाटक। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज पीएम मोदी के सुसाइड नोट पर किए मजाक को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने पीएम का एक वीडियो भी साझा किया है। जहां पीएम एक चुटकुला सुना रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि युवाओं में अवसाद और जान देने जैसा विषय पर हंसने वाली बात नहीं है। वहीं राहुल ने भी पीएम का घेराव किया है।

देश में बढ़ते डिप्रेशन से खुद की जान लेने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है और इस गंभीर मुद्दे पर पीएम का मजाक करना उन पर भारी पड़ गया है। प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के असंवेदनशील लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का मजाक करने के बजाय खुद को बेहतर ढंग से शिक्षित करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसे मुद्दों के प्रति जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2021 में एक लाख 64 हजार 33 भारतीयों ने खुद की जान ली है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा 30 साल से कम उम्र के लोगों का था। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम पर वार किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है :-



पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खुद की जान लेने वालों को लेकर ये चुटकुला सुनाया था। पीएम कह रहे थे- हम बचपन से सुनते आए हैं। एक प्रोफेसर थे। उनकी बेटी ने खुद की जान लेने के लिए एक पत्र छोड़ा और लिखा कि मैं जिंदगी से थक गई हूं। मैं जीना नहीं चाहती हूं, मैं कांकरिया में कूदकर जान दे दूूंगी।

सुबह प्रोफेसर ने देखा कि बेटी घर में नहीं है। ढूंढने पर उसके बिस्तर पर एक चिट्ठी मिली, जिसे पढ़कर प्रोफेसर को गुस्सा आया। वो सोचने लगे कि मैं प्रोफेसर मैंने इतने साल मेहनत की और मेरी लड़की अभी भी कांकरिया की स्पेलिंग गलत लिख रही है।

पीएम के इस चुटीले अंदाज पर जहां लोग ठहाके भरते नजर आए तो वहीं प्रियंका गांधी ने पीएम के इस अंदाज पर नाराजगी जाहिर की है।

Full View

 

Tags:    

Similar News