रेलवे का निजीकरण असंभव : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेलवे के निजीकरण को असंभव बताया और कहा कि इसके बगैर देश को चलाना संभव नहीं है;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेलवे के निजीकरण को असंभव बताया और कहा कि इसके बगैर देश को चलाना संभव नहीं है।
श्री कुमार ने आज यहां पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे का निजीकरण असंभव है क्योंकि रेलवे के बिना देश को चलाना संभव नहीं है। रेलवे की अहमियत हर दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हवाई सफर सस्ता होने के बावजूद आज भी रेलवे लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे से उनका भावनात्मक लगाव है। जब वह रेलमंत्री थे तब इसके फायदे और रेल कर्मचारियों के हितों की बात करते थे। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना के बाद जिम्मेवारी लेते हुए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। रेलवे सुरक्षा को लेकर उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बैठक की थी।
श्री कुमार ने कहा कि श्री वाजपेयी के साथ बैठक में उन्होंने रेलवे सुरक्षा कोष बनाने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद विशेष रेलवे सुरक्षा कोष बनाने की घोषणा की गयी थी। रेलवे सुरक्षा को लेकर रेल कर्मचारियों की बात सुनने की आवश्यकता थी और रेल मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने ही संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस संवाद कार्यक्रम में कर्मचारियों ने अपनी बात रखी थी।