सात साल के लिए निजी एजेंसी को मिलेगा बहुमंजिला पार्किंग के संचालन का कार्य

दीपावली में शहर को पहली बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी;

Update: 2017-09-08 14:31 GMT

नोएडा। दीपावली में शहर को पहली बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी। संचालन का कार्य एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए निविदा मांगी गई है। एजेंसी का कार्य सीसीटीवी कैमरो पर निगरानी, पार्किंग के लिए टोकन देना, पैसों का संग्रहण करने का कार्य होगा। शुक्रवार को इसको लेकर बैठक की जाएगी। वहीं, पार्किंग शुल्क में भी बदलाव किया जाएगा। साथ ही बाजार में व्यापारियों व बाहरी लोगों के लिए महीने के पास की अलग से व्यवस्था होगी। 

सेक्टर-18 में प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना बहु मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। सिविल काम समाप्त हो चुकी है। फिनिशिंग की जा रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह सारा काम पूरा कर इसे दीपावली पर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सवाल संचालन का रहेगा। यह कार्य एक एजेंसी द्वारा किया जाएगा। एजेंसी का चयन अनु•ाव व लो कास्ट के आधार पर किया जाएगा। एजेंसी का चायन सात सालों के लिए होगा। जिसके बाद दोबारा निविदा जारी की जाएंगी। एजेंसी का कार्य टोकन वितरण से लेकर पार्किंग की सभी क्रिया कलापों का संचालन करने का होगा। 

उधर, पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के लिए वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। यहा प्रत्येक घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूल किया जाएगा। ऐसे में चार पहिया वाहनों के लिए यह शुल्क 20 रुपए व दो पहिया वाहनों के लिए यह शुल्क 10 रुपए रखी गई है। इसके अलावा ऐसे वाहन चालक जिनकी यहा दुकाने व कंपनिया है उनके लिए मासिक पास की व्यवस्था भी रहेगी वह प्राधिकरण से एक हजार रुपए में मासिक पास हासिल कर सकेंगे जबकि बाहरी लोगों के लिए मासिक पास 1500 रुपए का होगा।  यह चार पहिया वाहनों के लिए होगा। जबकि दो पहिया वाहनों के लिए यह शुल्क 500 रुपए व 750 रुपए होगा। परियोजना अयोग्यता एस सी मिश्रा ने बताया कि बहु मंजिला पार्किंग का काम 90 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अक्टूबर में पार्किंग को शुरू किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News