मप्र में ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी भाजपा से निष्कासित

मध्य प्रदेश में भाजपा ने अनुशासन के मामले में अपने तल्ख होते तेवरों का संदेश देने का सिलसिला जारी रखा है;

Update: 2022-08-19 22:51 GMT

भोपाल/शिवपुरी। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अनुशासन के मामले में अपने तल्ख होते तेवरों का संदेश देने का सिलसिला जारी रखा है। बीते रोज शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को राज्य की राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने बताया है कि भाजपा नेतृत्व ने समाज विशेष और महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

सबनानी ने बताया कि प्रीतम लोधी ने ब्राहम्ण समाज और महिलाओं को लेकर जो बयान दिया था उसे पार्टी नेतृत्व ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए लोधी के अपराध को क्षमा योग्य नहीं माना। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। भाजपा के लिए सामाजिक सदभाव और महिलाओं का सम्मान सदैव सर्वोपरि है।

ज्ञात हो कि लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया था, पार्टी ने गुरुवार केा लोधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। उस जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई और यह कार्रवाई की गई।

ज्ञात हेा कि षिवपुरी जिले के पिछोर में अवंतीबाई की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा नेता प्रीतम लोधी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रीतम लोधी ब्राह्मण समाज पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज के लोग खासी नाराजगी जता रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News