विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाई

 मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली;

Update: 2017-08-04 13:34 GMT

बड़वानी।  मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवम वर्मा ने बताया कि एक नाबालिग से अपहरण और छेड़छाड़ के आरोप में बड़वानी क्षेत्र से 22 जुलाई को सेंधवा उप-जेल में निरुद्ध किये गये रतिलाल (25) ने कल शाम फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।

कैदियों और जेल कर्मचारियों ने उसे फांसी पर झूलते देखा और नीचे उतारा। सिविल अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्री वर्मा ने बताया कि सायंकाल के भोजन की तैयारियों के बीच रतिलाल पानी पीने का कह कर गया और शौचालय के समीप अपने गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही उसके पिता और भाई ने उप-जेल में आकर उससे मुलाक़ात की थी। घटना की जांच आरम्भ कर दी गयी है।
 

Tags:    

Similar News