बस्ती मे जिला अस्पताल से कैदी फरार

उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला जेल मे निरूद्ध एक कैदी शुक्रवार को सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गया।;

Update: 2019-10-11 14:28 GMT

बस्ती  । उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला जेल मे निरूद्ध एक कैदी सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सियां गांव निवासी शिराज को बलात्कार के आरोप मे 22 जुलाई को जेल भेजा गया था। गुरूवार देर रात सांस फूलने की शिकायत करने पर उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था। उसकी रखवाली दो सिपाही कर रहे थे।

आज तड़के वह लघुशंका का बहाना बनाकर शौचालय गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सिपाही दरवाजे को धक्का देकर अंदर गए तो कैदी गायब मिला।

सूत्रो ने बताया है कि कैदी की धरपकड़ के लिये जेल प्रशासन तथा अन्य थानों की फोर्स नाकाबन्दी कर तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News