जेल में कैदी की मौत
राजस्थान में अलवर जिले की किशनगढ़बास उपकारागृह मे बंदी सुच्चा सिंह की देर रात तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 15:28 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की किशनगढ़बास उपकारागृह मे बंदी सुच्चा सिंह की देर रात तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई।
सहायक कारापाल छाजूराम मीणा ने बताया कि 53 वर्षिय सुच्चा सिंह इसी साल 9 मई को शराब के मामले मेे उपकाराग्रह मे लाया गया था और देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना जेल अधीक्षक एवं बंदी के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के शव का मेड़िकल बोर्ड़ से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया जायेगा।