श्रीगंगानगर जिला कारागृह में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
राजस्थान में श्रीगंगानगर के जिला कारागृह में कल रात एक कैदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जबकि एक जेलकर्मी से मारपीट की गई;
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के जिला कारागृह में कल रात एक कैदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जबकि एक जेलकर्मी से मारपीट की गई।
सूत्रों ने आज बताया कि कैदी को उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे कारागृह में अत्याधिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके मद्देनजर सुबह बंदियों की गिनती किए जाने के समय अतिरिक्त पुलिस जाब्ता कारागृह में तैनात करवाना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार बंदियों में जेल स्टाफ को लेकर अत्याधिक आक्रोश है। इस कारण जेल कर्मी अब अंदर वार्डों और बैरकों में अकेले जाने से डरने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सात बजे बंदियों की जब हाजिरी ली जा रही थी, तभी कत्ल के मामले में सजायाफ्ता एक बंदी अशोक उर्फ शौकी ने जेलकर्मी रवि पर हमला कर दिया और उससे मारपीट की।
इस घटना की जानकारी कुछ ही देर में अशोक के परिजनों को मिल गई। श्रीगंगानगर में अशोक नगर (बी) निवासी अशोक उर्फ शौकी के परिवार और मोहल्ले के काफी लोग जेल के सामने एकत्रित हो गए।
देर रात तक ये लोग जेल के सामने डटे रहे। बाद रात करीब 11 बजे पोक्सो एक्ट के एक मामले में सजायाफ्ता रामकुमार नामक बंदी को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब कोतवाली पुलिस को जेल के अंदर झगड़ा होने की जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों के जरिए मिली। पुलिस के मुताबिक जेल कर्मी रवि की ओर से देररात को कोतवाली में रिपोर्ट भेजी गई,जिसके आधार पर अशोक उर्फ शौकी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
सूत्रों ने बताया कि दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती करवाए गए रामकुमार के कथित बयान के आधार पर उसी के खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जेल कर्मी रवि के साथ जब मारपीट हुई तो अशोक को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया।
इसी दौरान रामकुमार आवेशित हो गया और उसने कथित रूप से बैरक की सलाखों में सिर मार कर खुद को घायल कर लिया। हालांकि सूत्रों ने बताया कि जेल कर्मी के साथ मारपीट होने के बाद जेल कर्मियों ने कई बंदियों की ठुकाई की, जिससे रामकुमार घायल हुआ है। मगर जेल स्टाफ का कहना है कि रामकुमार ने खुद ने ही खुद को घायल किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। आज सुबह 5:30 बजे सूर्योदय के समय जेल में हाजिरी लिए जाने के समय कोतवाली और पुरानी आबादी थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को जेल में भेजा गया। इस पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में की हाजरी करवाई गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शांति बनी हुई है। जेल में स्टाफ बहुत ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।