पिछले 14 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्राथमिकता दी गई: कुंवर विजय शाह
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि पिछले साढ़े 14 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिये आधारभूत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी गई है;
भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि पिछले साढ़े 14 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिये आधारभूत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।
शाह जिले के भीकनगाँव में विकास यात्रा में 14 करोड़ 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों को कल संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 हजार से अधिक आवास मंजूर किये जा चुके हैं। इनमें से 20 हजार आवासों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने विभिन्न गाँव में 7 मुख्यमंत्री पेयजल योजना का भूमि-पूजन, 4 नवीन स्कूलों और एक छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। दस हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति पत्र, 15 हितग्राहियों को उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन, 10 असंगठित कर्मकार मंडल श्रमिकों को लाभ पत्र सौंपे गये।