रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज रिश्वत लेते हुए एक प्राचार्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Update: 2019-10-01 12:00 GMT

सीधी । मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज रिश्वत लेते हुए एक प्राचार्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार जनपद कुसमी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा के प्रभारी प्राचार्य रामायण प्रताप सिंह को छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के छात्रवृति के प्रमाणीकरण के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता गिरिराज शरण जयसवाल से विद्यार्थियों के छात्रवृति के प्रमाणीकरण करने के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

Full View

Tags:    

Similar News