अगले महीने इजरायल और फिलिस्तीन का दौरा करेंगे प्रिंस विलियम

ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम अगले महीने इजरायल, फिलीस्तीनी क्षेत्र और जॉर्डन का दौरा करेंगे;

Update: 2018-05-25 11:10 GMT

लंदन।  ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम अगले महीने इजरायल, फिलीस्तीनी क्षेत्र और जॉर्डन का दौरा करेंगे। 'बीबीसी' के अनुसार, ब्रिटिश सरकार की तरफ से किसी शाही परिवार के सदस्य का यह इजरायल और फिलीस्तीन का पहला आधिकारिक दौरा होगा। 

प्रिंस विलियम की पांच दिवसीय यात्रा 24 जून को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में शुरू होगी और जेरूसलम में खत्म होगी। 

वह जॉर्डन के जेराश, इजराइल के तेल अवीव और फिलास्तीनी शहर रामल्लाह भी जाएंगे। 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक व अपनी तरह की पहली यात्रा होगी।

   

उन्होंने कहा कि प्रिंस विलियम का स्वागत प्यार व सम्मान के साथ किया जाएगा।

Tags:    

Similar News