डेनमार्क के प्रिंस व रानी मारग्रेथ द्वितीय के पति हेनरिक का निधन
डेनमार्क के प्रिंस व रानी मारग्रेथ द्वितीय के पति हेनरिक का निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-14 12:36 GMT
कोपनहेगन। डेनमार्क के प्रिंस व रानी मारग्रेथ द्वितीय के पति हेनरिक का निधन हो गया। पैलेस ने यह घोषणा की। वह 83 साल के थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पैलेस के बयान के हवाले से कहा कि मंगलवार को फ्रेडेन्सबोर्ग पैलेस में रात 11.18 बजे नींद में वह चल बसे।
प्रिंस के परिवार में रानी मारग्रेथ और दो बेटे हैं।