प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना की सड़कों पर जोरदार स्वागत, हर तरफ दिखा तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नरेंद्र मोदी को देखने के लिए पटना की सड़कों पर लोगों में, खासकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा;

Update: 2025-05-29 23:20 GMT

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नरेंद्र मोदी को देखने के लिए पटना की सड़कों पर लोगों में, खासकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय जाने के रास्ते में नरेंद्र मोदी का जनता ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री को देखने के लिए आए लोगों में भारी उत्साह था। क्या महिला, क्या पुरुष और क्या युवा सभी मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। वह सभी रास्ते जिधर से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा सभी जगह तिरंगे से पटा हुआ नजर आया। स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री की झलक पाने को लेकर उत्साह दिखा। सड़क के दोनों किनारे खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पर फूलों की बारिश की।

आईएएनएस से बात करते हुए प्रधानमंत्री को देखने आई एक महिला ने कहा, "हम पीएम नरेंद्र मोदी के आने से बहुत खुश हैं और उन्हें देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हम महिलाओं का मान रखा, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।"

एक अन्य महिला ने कहा, "प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। ऑपरेशन सिंदूर में जो सफलता हमें मिली है, उसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत करना चाहते हैं।"

आर्मी की वेशभूषा में तिरंगा लेकर पहुंची मुस्कान गुप्ता नाम की एक छोटी बच्ची ने कहा, "हमलोग पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं और इसके लिए हम काफी देर से खड़े हैं। हम उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बधाई देना चाहते हैं।"

पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची छात्रा सान्या ने कहा, "हमलोग प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि अगर वह हमारे देश के युवाओं को मारेंगे तो उनके साथ भी बुरा होगा।"

Full View

Tags:    

Similar News