इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी-7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार तड़के इटली के अपुलिया पहुंच गए;

Update: 2024-06-14 10:27 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार तड़के इटली के अपुलिया पहुंच गए. जहां उनके इस चर्चा में भाग लेने और वहां मौजूद विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया “जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा। वैश्विक नेताओं के साथ उत्पादक बातचीत में संलग्न होने के लिए उत्सुक हुं। साथ मिलकर, हम वैश्विक मुद्दों का समाधान करना चाहते हैं और बेहतर भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स को पोस्ट किया कि “जी 7 में प्रधानमंत्री के एजेंडे में आउटरीच सत्र में भाग लेना और वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करना शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को आउटरीच सत्र में भाग लेंगे, जो एआई, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय पर केंद्रित होगा।

Full View

Tags:    

Similar News