प्रधानमंत्री मोदी ने जीनबेकोव से की द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति एवं एससीओ के अध्यक्ष सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की;

Update: 2019-05-31 12:06 GMT

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति एवं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अध्यक्ष सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की। 

श्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव साथ व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान हमने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आने वाले समय में आर्थिक और सामाजिक सहयोग को प्रगाढ़ करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया।”

Held extensive deliberations with the President of the Kyrgyz Republic, Mr. Sooronbay Jeenbekov. Our talks covered the full spectrum of bilateral ties between our nations and ways to deepen economic and social cooperation in the times to come. pic.twitter.com/1BB65stzEb

— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2019


 

उल्लेखनीय है कि श्री जीनबेकोव शंघाई सहोयग संगठन के अध्यक्ष के तौर पर श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती देशों के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक के सदस्य देशों बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के नेता भी श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए हैं, जिनके साथ श्री मोदी की आज मुलाकात होगी। 
Full View

Tags:    

Similar News