प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी छह जुलाई को यहां अपनी संसदीय सीट वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे;

Update: 2019-06-29 11:32 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी छह जुलाई को यहां अपनी संसदीय सीट वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। वे वाराणसी में 27 लाख पौधों का विशाल पौधरोपण अभियान भी शुरू करेंगे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। इससे पहले वे चुनावों में शानदार जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद करने 27 मई को वाराणसी आए थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा के अनुसार, पार्टी सदस्यता अभियान को पर्व की तरह मनाएगी। यह अभियान तीन चरणों में होगा। पहला चरण बूथ स्तर पर, दूसरा उन बूथों पर होगा जहां पार्टी अभी भी मजबूत नहीं है और तीसरा चरण व्यक्तिगत सदस्यता का होगा।

पौधरोपण अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि वाराणसी एक समय इतनी हरी-भरी थी कि इसे आनंद कानन के नाम से जाना जाता था।

उन्होंने कहा, "विचार वाराणसी को दोबारा आनंद कानन बनाने का है। पौधरोपण अभियान पांच कोसी मार्ग पर शुरू होगा और यह सितंबर के अंत तक जारी रहेगा। अपने दौरे पर प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए कुछ नई परियोजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।"

मोदी के आगमन के दौरान वाराणसी में लगभग 10,000 छात्र भी पौधरोपण करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News