प्रधानमंत्री मोदी केवल अपने मन की बात करते हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से उत्तर गुजरात में शुरू हुई अपनी तीन दिवसीय चुनावी नवसर्जन गुजरात यात्रा के दौरान भाजपा और सरकार पर अपने तीखे हमले जारी रखे;
हिम्मतनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से उत्तर गुजरात में शुरू हुई अपनी तीन दिवसीय चुनावी नवसर्जन गुजरात यात्रा के दौरान भाजपा और सरकार पर अपने तीखे हमले जारी रखे और एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और उनका कार्यालय एक ऐसी बंद इमारत की तरह है जहां से जनता या इसकी आवाज देखी या सुनी नहीं जाती।
राहुल गांधी ने हिम्मतनगर की एक जनसभा में कहा कि जैसे बिना खिडकी के एक इमारत से बाहर से भीतर और भीतर से बाहर नहीं दिखता वैसे ही मोदी जी की सरकार और उनका कार्यालय है। इसके भीतर से वह केवल अपने मन की बात करते है। लोगों की परवाह नहीं करते। असल में जनता जो बोलना चाहती है उसके लिए सरकार के पास समय नहीं।
उन्होंने कहा कि रात को आठ बजे चार घंटे में नोटबंदी लागू करने वाली सरकार को जनता के दिल की बात समझ नहीं आती। किसान, आम लोग, छोटे व्यापारी सब नकदी में लेन देन करते हैं। ऐसी ईमानदार जनता को मोदी जी ने लाइन में लगा दिया। एक सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गयी, लाखों लोग बेरोजगार हो गये। पर अपनी बंद इमारत से मोदी जी आज कहते हैं कि इससे उन्होंने काले धन के लिए बड़ी चोट की। अगर वह पांच मिनट के लिए भी इससे बाहर आ जाये तो पता लगे कि पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है कि इससे बडी गलती हो ही नहीं सकती।
We gave Rs 35,000 Crore for MGNREGA but Modi Ji gave Rs 35,000 Crore for Tata Nano project: Congress Vice President Rahul Gandhi in Sabarkantha #Gujarat pic.twitter.com/pz8WqcPsQh
The aim of GST is to break the backbone of India & strengthen the backbones of a selected few, 5-6 industrialists: Congress Vice President Rahul Gandhi in Sabarkantha #Gujarat pic.twitter.com/ZvMjbnkZKH
The govt which can tell people at 8 in the night that it is going to demonetise currency within 4 hours, doesn't know what is in the hearts of people: Rahul Gandhi in Sabarkantha #Gujarat pic.twitter.com/CJSqDlZN10