प्रधानमंत्री मोदी आज से 5 दिन के इटली-ब्रिटेन दौरे पर, जी-20 की बैठक में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात नई दिल्ली से पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो गए;

Update: 2021-10-29 09:21 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात नई दिल्ली से पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो गए। सबसे पहले वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचेंगे। यह सम्मेलन इटली में आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में वह जी-20 के नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोदी 30-31 अक्तूबर तक रोम में रहेंगे और वहां होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर पीएम मोदी इटली पहुंच रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी और आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर बातचीत संभव है। बैठक के दौरान आतंकवाद को रोकने और आपसी व्यापार को बढ़ावा देने पर भी चर्चा संभव है।

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि रोम में आयोजित 16वें जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि जी-20 नेताओं के साथ महामारी और सतत विकास के अलावा जलवायु परिवर्तन से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चा हो सकती है।

मोदी ने कहा कि दौरे के दौरान रोम और वेटिकन सिटी का भी दौरा करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बुलावे पर एक से लेकर दो नवंबर तक ग्लासगो में रहूंगा। 

Full View

Tags:    

Similar News