प्रधानमंत्री मोदी बहरीन से फ्रांस रवाना

खाड़ी देश बहरीन का अपना पहला दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी7 सम्मेरलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस रवाना हो गए;

Update: 2019-08-25 13:45 GMT

मनामा । खाड़ी देश बहरीन का अपना पहला दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज जी7 सम्मेरलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस रवाना हो गए। इस दौरान हवाईअड्डे पर बहरीन के उप प्रधानमंत्रियों- मोहम्मद बिन मुबारक और खालिद बिन अब्दुल्ला ने मोदी को विदा किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "किसी भारतीय प्रधानमंत्री के पहले बहरीन दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उप प्रधानमंत्रियों ने विदा किया। यहां से वह जी7 सम्मेलन में बिआरिट्ज पार्टनर के तौर पर शामिल होने के लिए फ्रांस स्थित बिआरिट्ज के लिए रवाना हो गए।"

मोदी यहां तीन देशों की पांच-दिवसीय यात्रा के तौर पर आए थे। यह दौरा 22 अगस्त से 26 अगस्त तक रहेगा।

मोदी सबसे पहले 22-23 अगस्त को फ्रांस में रहे, और अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन का दौरा कर जी7 सम्मेलन में भाग लेने वापस फ्रांस लौट रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News