प्रधानमंत्री मोदी ने दी कुंभ मेले की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में आज आरंभ हो रहे पवित्र कुंभ मेले पर शुभकामनाएं देते हुए कामना की;

Update: 2019-01-15 13:14 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में आज आरंभ हो रहे पवित्र कुंभ मेले पर शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। 

 मोदी ने टि्वटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।” 

प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे।

मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। pic.twitter.com/qAxJtNrUPn

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2019


 

प्रयागराज में कुंभ मेला मंगलवार से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगा।

 

Tags:    

Similar News