प्रधानमंत्री मोदी की चाची का कोरोना संक्रमण से निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना संक्रमित चाची नर्मदाबेन मोदी का आज यहां निधन हो गया

Update: 2021-04-28 01:36 GMT

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना संक्रमित चाची नर्मदाबेन मोदी का आज यहां निधन हो गया।

80 वर्षीया नर्मदाबेन श्री मोदी के पिता दामोदरदास मोदी के भाई स्वर्गीय जगजीवन मोदी की पत्नी थीं। उन्होंने आज यहां सिविल अस्पताल में अंतिम साँस ली।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वह क़रीब 10 दिनो से वहां भर्ती थीं और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी।

नर्मदाबेन का परिवार शहर के न्यू राणिप इलाक़े में रहता है।

ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद में आज कोरोना संक्रमण से 26 मौतें हुईँ। राज्य भर में यह आंकड़ा 170 रहा।

Full View

Tags:    

Similar News