प्रधानमंत्री मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा सबसे पहले मतदान करने वाली मतदाताओं में रहीं शुमार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शुमार रहीं;
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शुमार रहीं।
PM Modi's mother Heeraben cast her vote in a polling booth in Gandhinagar #GujaratElection2017 pic.twitter.com/5PJxvGbf91
अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसण में रहने वाली हीराबा उनके साथ सुबह सवा आठ बजे गांधीनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 22 प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला।
उम्र के प्रभाव से काफी कमजोर हो गयीं हीराबा ने मतदान करने के बाद थोड़ी देर तक पास रखी कुर्सी पर आराम किया। बाद में पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने केवल इतना ही कि भगवान गुजरात का भला करें।
यहां सूचना विभाग में अधिकारी पंकज मोदी और अन्य परिजनों ने भी मतदान किया। इस मौके पर इस सीट के निवर्तमान विधायक और भाजपा के प्रत्याशी अशोक पटेल भी उपस्थित थे।
आज सुबह जल्दी मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकाेर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला आदि भी शामिल थे। आज 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।