प्रधानमंत्री जी ने राफेल में भ्रष्टाचार किया है और चोरी की है: राहुल गांधी

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भव्य रैली करने के बाद रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं;

Update: 2018-08-11 18:12 GMT

नई दिल्ली।   राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भव्य रैली करने के बाद रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं। 

I want to give my best wishes to Congress workers who are working at the grassroots. This election in Rajasthan will be won by the efforts and blessings of these workers and their voice will be heard: Congress President @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

CP @RahulGandhi addresses a gathering of party workers and leaders in Jaipur #RajWelcomesRahulGandhi https://t.co/VS3V35Qo72

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को एकबार फिर घेरा है। 

जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे| हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/kwIp7Mnvv9

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे| हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/kwIp7Mnvv9

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

उन्होनें कहा कि भाजपा के लोग घबरा गये हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने वाली है । 

भाजपा के लोग घबरा गये हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने वाली है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/uG01ZzhUFg

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

राहुल ने कहा कि पिछले दो सालों में मोदी सरकार ने 15 उद्योगपतियों के 2,00,000 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ किया, मैंने किसानों के लिए कर्जमाफी की बात की, जिसमें उन्होंने चुप्पी साध ली। 

राफेल मुद्दे पर पाएम मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने राफेल में भ्रष्टाचार किया है और चोरी की है। ये आने वाले समय में पूरे हिंदुस्तान को दिख जायेगा। हिंदुस्तान की सरकार ने 45,000 करोड़ रुपये के कर्ज वाले बिजनेसमैन को ठेका क्यों दिया? राफेल खरीद के सौदे का कॉन्ट्रैक्ट उस कंपनी को मिलता है, जो महज सात दिन पहले बनाई जाती है। 

अब वो हवाई जहाज हिंदुस्तान में नहीं सीधे फ्रांस में बनेगा और पूरा का पूरा फायदा नरेन्द्र मोदी जी के मित्र अनिल अंबानी जी को मिलेगा। : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/9VXnv71SVS

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

यूपीए कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि हवाई जहाज हिंदुस्तान में बनेगा और उसको बनाने के लिये यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी, नरेन्द्र मोदी जी ने आपसे आपका भविष्य छीना है| : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

Anil Ambani's company was formed just a week before the deal and PM Modi personally handed the deal to Reliance. The price of Rafale aircraft was increased by 3 times: Congress President @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे विवाद के लेकर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरा। उन्होनें कहा कि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता से आकर न्याय मांग रहे हैं| भाजपा के अध्यक्ष हत्यारोपी हैं, सुप्रीम कोर्ट के लोगों ने जज लोया का नाम लिया।

पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता से आकर न्याय मांग रहे हैं| भाजपा के अध्यक्ष हत्यारोपी हैं, सुप्रीम कोर्ट के लोगों ने जज लोया का नाम लिया : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi

— Congress (@INCIndia) August 11, 2018


 

 

 

Tags:    

Similar News