प्रधानमंत्री ने शानदार जीत के लिए जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने पर वाईएसआरसीपी के मुखिया जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-23 17:11 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने पर वाईएसआरसीपी के मुखिया जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी।
Dear @ysjagan,
Congratulations on the remarkable win in Andhra Pradesh. Best wishes to you for a successful tenure.
ప్రియమైన @ysjagan, ఆంధ్ర ప్రదేశ్ లో ఘన విజయాన్ని సాధించినందుకు అభినందనలు. మీ పదవీ కాలం విజయవంతం కావాలని ఆకాంక్షిస్తున్నాను. మీకు ఇవే శుభాకాంక్షలు.
रेड्डी ने भारी बहुमत के साथ प्रदेश में सत्ता हासिल की है। चंद्रबाबू नायडू ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इस्तीफे की पेशकश की है।