प्रधानमंत्री ने काबुल हमले की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोट की कड़ी निंदा की
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि हम इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है।
काबुल में आज सुबह हुये इस कार बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और 300 घायल है। श्री मोदी चार देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव पर स्पेन पहुंचे है। उन्होंने ट्वीटर पर इस विस्फोट पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद की लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।
India stands with Afghanistan in fighting all types of terrorism. Forces supporting terrorism need to be defeated.
आतंकवाद को समर्थन दे रही ताकतों को परास्त करने की जरूरत है। उन्होंने मारे गये लोगों परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।