प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ मनाई दीपावली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर पहुंचे और सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीपावली मनायी;

Update: 2017-10-19 16:11 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर पहुंचे और सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीपावली मनायी तथा उनके कल्याण और बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

श्री मोदी की यह लगातार चौथी दिवाली है, जो उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के साथ रहकर मनायी है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री गुरेज घाटी में लगभग दो घंटे तक रहे और उन्होंने जवानों को मिठाईयां बांटी और शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जवानों को संबाेधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों के जवानों के कल्याण और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होेंने कहा कि सरकार इसके लिए हरसंभव उपाय करेगी। उन्होेंने कहा कि किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह वह भी दिवाली अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं।

इसलिए वह सशस्त्र बलों के जवानों के बीच आए हैं, जिन्हें वह “अपना परिवार” मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह जवानों और सैनिकों के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं, तो अपने भीतर एक नयी ऊर्जा महसूस करते हैं। उन्होेंने कठिन परिस्थितियों में डटे रहने वाले जवानों की धैर्य और त्याग की सराहना की।

Full View

Tags:    

Similar News