प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है;

Update: 2021-10-19 10:13 GMT

नई दिल्ली। आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग ये पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मिलाद-उन-नबी की बधाई! चारों और शांति और समृद्धि हो। दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें। ईद मुबारक।'

Milad-un-Nabi greetings. Let there be peace and prosperity all around. May the virtues of kindness and brotherhood always prevail. Eid Mubarak!

— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, टपैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए हम सब पैगंबर मोहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख-शांति बनाए रखने के लिए कार्य करें।'

पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।

— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2021

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों। ईद मुबारक!"इसके अलावा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और एनसीपी नेता सुप्रिया सूले ने भी ईद की बधाई दी है। ओम बिरला ने कहा, 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं। आज के दिन हम समाज में शांति, सद्भाव, आपसी प्रेम की भावना को मजबूत बनाते हुए देश की उन्नति और देशवासियों के कल्याण में सक्रिय सहभागिता के अपने संकल्प को दोहराते हैं।'

My best wishes on the occasion of Milad-un-Nabi. May we be guided by the spirit of compassion, peace & brotherhood.

ईद मुबारक!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2021

Full View

Tags:    

Similar News