प्रधानमंत्री फसल बीमा का समुचित लाभ सभी पात्र कृषकों को मिले : कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि एक किसानों के केवल एक ही रकबे का बीमा सुनिश्चित की जाए;
राजनांदगांव। कलेक्टर भीम सिंह ने खरीफ वर्ष 2018-19 में जिले के सभी पात्र कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्षेत्र विसंगति, क्षेत्राच्छादन एवं बीमित रकबा मिलान के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित राजस्व, कृषि, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, बैंक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि एक किसानों के केवल एक ही रकबे का बीमा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एक ही किसान के द्वारा अपने एक से अधिक रकबे का बीमा कराने से अन्य किसानों का लाभ प्रभावित होता है। इसके अलावा उस ग्राम पंचायत को अनुपातिक रूप से या कम बीमा प्राप्त होता है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर जीआर मरकाम, उप संचालक कृषि अश्वनी बंजारा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री ठाकुर, सीईओ जिला केन्द्रीय बैंक प्रभात मिश्रा, लीड बैंक प्रबंधक प्रेम कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत क्षेत्राच्छादन एवं रकबा मिलान के कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि जिले के सभी ऋणी व अऋणी कृषक अपने एक से अधिक रकबे का बीमा नहीं कराएं। उन्होंने इस संबंध में सभी कृषकों से घोषणा पत्र भी भराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एक ही किसान के द्वारा एक से अधिक बैंकों से बीमा कराने पर उनका बीमित रकबा अधिक हो जाता है।