लगातार 9वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है;
नई दिल्ली। तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन आज तो इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। आज पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 44 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया।
लोगों पर आज भी महंगाई की मार पड़ी है। दिल्ली में पेट्रोल 79.15 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मुंबई में इसके लिए 86.56 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में 82.06, चेन्नई में जनता 82.24 रुपये भर रही है। इस बढ़ोत्तरी के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।
वहीं डीजल में भी ये आग लगी हुई है। दिल्ली में भी यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यहां एक लीटर की कीमत 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 75.54 रुपये प्रति लीटर है।