मनरेगा अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता

 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जिले के फोकस कार्यो में जल संरक्षण हेतु तालाब गहरीकरण और डबरी निर्माण जैसे कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है;

Update: 2018-04-27 15:29 GMT

राजिम।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जिले के फोकस कार्यो में जल संरक्षण हेतु तालाब गहरीकरण और डबरी निर्माण जैसे कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है। सामुदायिक तालाब और हितग्राही के खेत में तालाब-डबरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य आसपास की भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना है। 

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में हितग्राहियों के खेत में तालाब-डबरी निर्माण के 1328 कार्य स्वीकृत किये गये है, जिनमें से 420 पूर्ण हो गये है तथा 591 का कार्य प्रारंभ है। इसी तरह सामुदायिक तालाब निर्माण के लिए स्वीकृत 70 कार्यो में से 42 कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है। निस्तारी हेतु तालाब गहरीकरण के स्वीकृत 202 कार्यो में से 92 कार्य पूर्ण हो गये है, जबकि 70 कार्य प्रगति पर है।

कुंआ खनन के लिए स्वीकृत किये गये 888 कार्यो में से 61 कुंआ खनन कार्य पूर्ण हो गया है और 500 कुंओं का खनन का कार्य जारी है।  इन कार्यो से श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होता है, साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ती है। विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम जेंजरा में नाली निर्माण किया गया है, जिससे पानी के बहाव को नियंत्रित कर खेतों में असानी से पहुंचाया जा सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News