प्रेस वार्ता बुलाने से बचा जाए : चेन्नई प्रेस क्लब

तमिलनाडु की राजधानी स्थित प्रेस क्लब ने दो पत्रकारों की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सरकार व राजनेताओं से प्रेस वार्ताएं बुलाने से बचने की अपील की है;

Update: 2020-04-20 00:09 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी स्थित प्रेस क्लब ने दो पत्रकारों की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सरकार व राजनेताओं से प्रेस वार्ताएं बुलाने से बचने की अपील की है। चेन्नई प्रेस क्लब ने दो संक्रमित पत्रकारों से अपील की है कि वे अपने संपर्क में किसी को न आने दें और संक्रमण की जांच कराते रहें।

संक्रमित दो पत्रकारों में से एक, एक तमिल दैनिक से जुड़े हुए हैं और दूसरा एक तमिल टेलीविजन समाचार चैनल के लिए काम कर रहे हैं।

क्लब के संयुक्त सचिव भारती तमिझन ने एक बयान में दोनों संक्रमित पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि इस समय सरकार और राजनेताओं को मीडिया से सीधी बातचीत करने से बचना चाहिए।

तमिझन ने मीडिया संगठनों से भी अपील की कि यदि सरकार और राजनेता संवादाता सम्मेलन बुलाएं तो अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए उचित निर्णय लें।

Full View

Tags:    

Similar News