बिहार में जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत
बिहार में सारण जिले के छपरा मंडल कारा में हत्या मामले में आजीवन कारावास का सजा काट रहे कैदी की आज मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 18:13 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के छपरा मंडल कारा में हत्या मामले में आजीवन कारावास का सजा काट रहे कैदी की आज मौत हो गई।
कारा प्रशासन ने कहा कि जिले में रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी पंचायत के पूर्व मुखिया ईशनाथ यादव वर्ष 2008 में होली के दिन हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपित थे।
उन्हें न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में ईशनाथ यादव छपरा मंडल कारा में सजा काट रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि आज दिन में ईशनाथ यादव को अचानक सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें मंडल कारा के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। सदर अस्पताल लाने के बीच ही हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।