राष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में डाला वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वोट डाला;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वोट डाला। केजरीवाल बारिश के कारण छाता लिए दिल्ली विधानसभा के कमरा नम्बर 35 में पहुंचे, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही वोट डाला।सिसोदिया ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "देश के सर्वोच्च पद के लिए वोट डालना गौरव का विषय है। देश की जीत होनी चाहिए।"
पूर्व आप मंत्री कपिल मिश्रा ने भी अपना वोड डाला, जिसके बाद उन्होंने कहा, "मैंने उसके लिए वोट डाला है, जो आगामी राष्ट्रपति बनने वाले हैं।"सभी निर्वाचित सांसद और विधायक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करने के योग्य हैं। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच मुकाबला है।आप ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है।