राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद जाएंगे भोपाल

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए रामनाथ कोविंद शनिवार आठ जुलाई को भोपाल पहुंच रहे हैं। वह यहां भाजपा के विधायकों से मुलाकात करेंगे;

Update: 2017-07-06 21:29 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए रामनाथ कोविंद शनिवार आठ जुलाई को भोपाल पहुंच रहे हैं। वह यहां भाजपा के विधायकों से मुलाकात करेंगे।

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोविंद 8 जुलाई को सुबह 9 बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे। राजाभोज विमानतल पर उनकी अगवानी पार्टी का अनुसूचित जाति मोर्चा करेगा।

कैरो के अनुसार, प्रदेश के सभी 56 जिलों से जिलाध्यक्ष और महामंत्री भोपाल पहुंचेंगे और कोविंद का अभिनंदन करेंगे।

Tags:    

Similar News