राष्ट्रपति 9 से 11 जून तक जम्मू और हिमाचल के दौरे पर जाएंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 से 11 जून तक जम्मू और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2022-06-09 00:44 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 से 11 जून तक जम्मू और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इसकी घोषणा बुधवार को की गई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "राष्ट्रपति कोविंद 9 जून को जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू के पांचवें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति 10 जून को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।"