राष्ट्रपति कोविंद 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे

Update: 2021-12-20 23:48 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति 21 दिसंबर, 2021 को कासरगोड में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसे संबोधित करेंगे।

इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद 22 दिसंबर को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के परिचालन प्रदर्शन (ओपरेशनल डेमोंसट्रेशन) को देखेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति 23 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में पी. एन. पनिकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News