16 दिसम्बर को न्यायग्राम टाउनशिप का शिलान्यास करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रस्तावित कार्यक्रम में न्यायग्राम टाउनशिप और ज्यूडिशियल एकेडमी का शिलान्यास करेंगे;

Update: 2017-12-14 17:21 GMT

इलाहाबाद।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रस्तावित कार्यक्रम में न्यायग्राम टाउनशिप और ज्यूडिशियल एकेडमी का शिलान्यास करेंगे। 

श्री कोविंद इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर कल यहां पहुंचेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरूण अग्रवाल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 16 दिसम्बर को न्यायग्राम टाउनशिप का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन उच्च न्यायालय परिसर में किया गया है।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उच्चतम न्यायालय के दो न्यायमूर्तियों के साथ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भी शिरकत करेंगे।

न्यायमूर्ति अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति का 16 दिसम्बर को सुबह संगम तट पर पहुंचकर माेक्षदायिनी और पाप नाशनी मां गंगा का दर्शन करने का कार्यक्रम है। उसके बाद वह उच्च न्यायालय के प्रस्तावित क्रायक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि झलवा में भूमिपूजन स्थल पर हिन्दू, मुस्लिम और इसाई से सम्बन्धित पंडित, मौलवी और पादरी उपस्थित रहकर पूजन करवायेंगे। इसका सीधा वीडियो प्रसारण उच्च न्यायालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर होता रहेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार ने देवाघाट झलवा में न्यायग्राम टाउनशिप और ज्यूडिशियल एकेडमी निर्माण के लिए 34.82 एकड़ जमीन दी है। न्यायग्राम टाउनशिप में न्यायिक एकेडमी, प्रशासनिक भवन, प्रशिक्षण केन्द्र, पुस्तकालय और आवासीय भवनों के अलावा न्यायाधीशों के लिए आवासीय भवन आदि प्रस्तावित हैं।

वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्तियों के 160 पद स्वीकृत हैं। लखनऊ पीठ समेत 108 न्यायाधीश सेवारत हैं। न्यायाधीशों की संख्या अब बढ़ रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News