आज से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर क्षेत्र में आयोजित गरिमामय समारोह में शामिल;

Update: 2021-03-07 11:46 GMT

दमोह। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर क्षेत्र में आयोजित गरिमामय समारोह में शामिल होंगे।

दो दिन की प्रदेश की यात्रा के अंतिम दिन राष्ट्रपति कोविंद सुबह जबलपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सिंग्रामपुर पहुंचेंगे। वहां पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे वापस जबलपुर लौटेंगे और विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति कोविंद कल विशेष विमान से जबलपुर आए थे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की थी। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी की ओर से जबलपुर के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और देर शाम ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। रात्रिविश्राम उन्होंने जबलपुर में ही किया।

Tags:    

Similar News