राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां मई 2020 में होने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के 75वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज आमंत्रित किया;
व्लादिवोस्तोक। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां मई 2020 में होने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के 75वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज आमंत्रित किया।
रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) के दौरान मोदी से कहा, “ हम आपके दौरे का इंतजार कर रहे हैं, प्रिय प्रधानमंत्री जी। हम ब्राजील में ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में मिलेंगे, हम अगले वर्ष मई में नाजीवाद के ऊपर द्वितीय विश्व-युद्ध की जीत के 75वें विजय दिवस समारोह में भी आपके शामिल होने की आशा करते हैं।”
वर्ष 1945 में जर्मनी के नाजी शासन की हार के उपलक्ष्य में यह विजय दिवस मनाया जाता है और इस दिन सरकारी छुट्टी भी होती है। जर्मनी ने आठ मई की देर रात (रूस के समयानुसार नौ मई) को आत्मसमर्पण संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया था। रूस की तत्कालीन सोवियत सरकार ने बर्लिन में इस हस्ताक्षर के बाद नौ मई की सुबह विजय की घोषणा की थी।