राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को महावीर जयंती की शुभकामनाऐं दी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को महावीर जयंती की बधाई दी;

Update: 2017-04-09 13:40 GMT

नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को महावीर जयंती की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, "महावीर जयंती के अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।"

उन्होंने कहा, "भगवान महावीर के अहिंसा, सच्चाई और करुणा के सिद्धांत की आज दुनियाभर में प्रासंगिकता बढ़ रही है।" 

राष्ट्रपति ने लोगों से 'सही ज्ञान और सही आचरण की शिक्षा को खुद में आत्मसात करने' और 'हिंसा, आतंकवाद तथा शोषण से मुक्त समाज' बनाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, "महावीर जयंती की बधाई। हम भगवान महावीर की शिक्षा को याद करते हैं, जो पीढ़ियों से हमारा मार्गदर्शन करता आ रहा है।" महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के वैशाली जिले में हुआ था और वह जैन धर्म के 24वें र्तीथकर थे।

Tags:    

Similar News